टेक्‍नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8 प्रो, जो कैमरे और बैटरी में हैं ‘बाहुबली’ महज इतने रुपयों में बने मालिक

Piru lal kumbhkaar
Published on:
नई दिल्ली। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्‍नो ने अपने सबसे मशहूर ‘स्‍पार्क सीरीज’ पोर्टफोलियो के तहत एक और ऑल-राउंडर स्‍मार्टफोन ऑल-न्‍यू स्पार्क 8 प्रो को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने सेग्मेंट में पहली बार दिए जाने कई फीचर्स से लैस है। इनमें 33 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर, 48 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा, हेलियो जी85 प्रोसेसर, 6.8 इंच का फुल एचडी+डॉट इन डिस्प्ले और बड़ी 5 हजार एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। स्पार्क 8 प्रो को भारत में जेनरेशन जेड के उपभोक्‍ताओं को एक बेहतरीन मनोरजंन अनुभव प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जिनकी लाइफ स्टाइल बेहद फास्ट है और उनकी मीडिया कॉन्टेंट देखने में काफी समय बिताने की आदत है। यह स्मार्टफोन उन्हें सहज अनुभव प्रदान करेगा।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, श्री अरिजीत तालापात्रा ने लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हए कहा, “टेक्‍नो में, हमेशा उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारे प्रॉडक्ट इनोवेशन के केंद्र में रही है। स्पार्क सीरीज के साथ हमारी रणनीति ऑलराउंडर स्मार्टफोन पर फोकस करने की रही है, जो आकर्षक और बेमिसाल दाम पर इंडस्ट्री की सबसे प्रमुख विशेषताओं और फीचर्स से लैस हो। हाल ही में लॉन्च किए गए स्पार्क 8 प्रो को भारत के नौजवानों की जरूरतों और इच्छाओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो हमेशा हर चीज में बेस्ट चाहते हैं। एक और अच्छी खबर यह है कि स्पार्क 8 प्रो 2021 का नया और ज्यादा स्टाइलिश वर्जन स्पार्क गो 2022 Amazon.in पर बिक्री के लिए 29 दिसंबर 2021 से उपलब्ध है।