मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। आलम ये है कि नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट दूसरी बार खोले गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी तवा डैम के गेट खोले गए थे। फिलहाल 10 फीट की ऊंचाई तक डैम के 13 गेट खोले गए हैं और करीब दो लाख 4 हज़ार क्यूसिक पानी प्रतिसेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है। बैतूल, छिंदवाड़ा पचमढ़ी सहित केचमेंट एरिया में हो रही लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, कोटे से ज्यादा बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। डोलरिया की हथेड़ नदी के पुल पर भारी बारिश के चलते पानी आने के चलते हरदा से नर्मदापुरम का रास्ता बंद हो गया है, जबकि सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल पर बहने की वजह से भोपाल-नागपुर हाईवे 69 पर यातायात बन्द है।
भारी बारिश के चलते दूसरी बार खुले तवा डैम के गेट,मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट
pallavi_sharma
Published on: