खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु 24 अगस्त से टैलेंट सर्च

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त 2021 से 4 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जाना है। इसके लिये पंजीयन की प्रक्रिया 9 अगस्त से प्रारंभ होगी जो 18 अगस्त तक चलेगी। टेलेन्ट सर्च के माध्यम से भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और शिवपुरी में संचालित खेल अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि उक्त अकादमियों कक्षा 7 वीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा। श्री बक्सला ने बताया कि मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद एवं नीलकांता शर्मा ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और प्रदेश का नाम रोशन किया।

भोपाल खेल अकादमी में एथिलेटिक्स, बॉक्सिंग, कराते, ताइक्वांडो, कुश्ती, फेसिंग, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालाम शूटिंग, घुडसवारी, ट्रायथलॉन एवं पुरुष हॉकी, ग्वालियर खेल अकादमी में महिला हॉकी एवं बेडमिंटन तथा जबलपुर खेल अकादमी में तीरन्दाजी एवं शिवपुरी में पुरुष क्रिकेट अकादमी संचालित की जा रही है। उक्त अकादमियों में प्रवेश हेतु कक्षा 7 वीं से 12 वीं कक्षा तक के बालक-बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु 12 वर्ष से अधिक है वे अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://dsywmp.gov.in/telentsearch2021 या विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in में 09 अगस्त 2021 से 18 अगस्त 2021 तक अपनी जानकारी दर्ज कराना अनिवार्य होगा।