इंदौर में शूट हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, धांसू है लव स्टोरी, देखिए

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 15, 2023

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फैमिली ड्रामा 2 जून को सिनेमाघरों में आएगी। ‘जरा हटके जरा बचके’ का जबरदस्त ट्रेलर यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। फिल्म 2 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर में विक्की कौशल और सारा अली खान की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। मुंबई में ‘जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल एक ऑटो रिक्शा से पहुंचे। ढोल नगाड़ों के साथ विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का आगाज हुआ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ‘जरा हटके जरा बचके’ विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में पहली मूवी है। 2 मिनट 20 सेकंड के इस ट्रेलर में प्यार भरी लव स्टोरी के साथ शुरुआत होती है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की और सारा इंदौर के एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या की भूमिका निभाते हैं। फिल्म में लगभग पूरे इंदौर की झलक दिखाई देने वाली है।

Also Read – पहले रद्द हुआ और अब अचानक सज गया बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री मंच से निकाल रहे पर्चा

बता दें कि, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ इंदौर में शूट हुई है। आज मुंबई में इसका ट्रेलर लांच किया गया। इंदौर में इस फिल्म की शूटिंग राडबाड़ा, बड़ा गणपति, बड़ा रावला के साथ ही सबसे ज्यादा अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है।