Vande Bharat: टिकट में विकल्प चुने बिना भी अब वन्दे भारत ट्रेन में खरीद सकेंगे खाना, रेलवे बोर्ड ने जारी किया बयान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 7, 2025

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वंदे भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री, यदि उन्होंने टिकट बुकिंग के समय भोजन का विकल्प नहीं चुना है, तो भी वे यात्रा के दौरान भोजन खरीद सकते हैं।

रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को भेजे एक पत्र में उल्लेख किया कि कई यात्रियों ने शिकायत की थी कि टिकट बुकिंग के दौरान भोजन का विकल्प न चुनने पर आईआरसीटीसी स्टाफ उन्हें खाना नहीं देता। यात्रियों का कहना था कि वे तुरंत भुगतान करने के लिए तैयार रहते हैं, फिर भी उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता।

इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि ऐसे यात्री भी सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन खरीद सकेंगे।