उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 18 सितंबर को लखनऊ में GST काउंसिल द्वारा टैक्स दरों में कटौती किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और इसे जनता के लिए दीपावली का विशेष तोहफा करार दिया।
सीएम योगी ने बताया कि GST काउंसिल की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है और यह 22 सितंबर से प्रभावी होगा। यह बदलाव टैक्स सुधार का हिस्सा है और इसमें आम जनता को पर्याप्त छूट दी गई है, जिससे महंगाई में राहत मिलेगी।
आम जनता के लिए बड़ी राहत-सीएम योगी
सीएम ने बताया कि 2017 के बाद यह टैक्स में सबसे बड़ा सुधार है। पहले चार लेयर वाली टैक्स प्रणाली थी, जिसे बदलकर 12% और 28% की दरें हटा दी गई हैं। अब केवल 5% और 18% की दरें ही लागू रहेंगी, जिससे देशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे घर के निर्माण से लेकर बड़े हाईवे निर्माण तक सभी क्षेत्रों में राहत महसूस होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आम जनता के लिए घर और घरेलू सामान पर अब केवल 5% या शून्य प्रतिशत टैक्स लगेगा। इससे लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अधिक खरीदारी कर सकेंगे। इसके अलावा, यह कदम खेती की लागत घटाने और ग्रामीण ढांचे को मजबूत बनाने में भी मदद करेगा।
GST लागू होने के बाद रजिस्ट्रेशन में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई 2017 में GST लागू होने से पहले व्यापारी और उपभोक्ता विभिन्न टैक्स और सेस से परेशान रहते थे। उस समय कई तरह के सेस लागू थे और कोई एकीकृत फॉर्म टैक्स नहीं था। इसके बाद हमने ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की प्रणाली लागू की, जिससे व्यापक स्तर पर GST रजिस्ट्रेशन में वृद्धि हुई है।
टैक्स कलेक्शन में उछाल, सीएम ने साझा किया आंकड़ा
सीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश में GST संग्रह 22 लाख 80 हजार करोड़ रुपये तक पहुँच गया है, जबकि 2017 से पहले यह केवल 7 लाख करोड़ रुपये था। 2017 से पहले टैक्स देने वालों की संख्या 65 लाख थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 51 लाख हो गई है।
उन्होंने बताया कि देश की आजादी के बाद GST को फाइनल स्ट्रक्चर के रूप में सबसे बेहतरीन मॉडल माना जाता है। 2014 से पहले भारत का टैक्स संग्रह केवल 5.44 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 305% बढ़कर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के बड़े प्रोजेक्ट्स को संभव बना रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भी देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।
GST घटा, यूपी में अब क्या-क्या होगा सस्ता ?
मुख्यमंत्री ने बताया कि घरों, किसानों, किचन और उद्यमियों सहित सभी को इसका फायदा मिलेगा, जिससे लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक वृद्धि होने की संभावना है।
सीएम ने कहा कि दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े घरेलू सामान पर अब केवल 5% या शून्य प्रतिशत टैक्स लगेगा। इससे लोगों के रोजमर्रा के खर्च में राहत मिलेगी और उनकी खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाहनों की खरीद पर GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे आम व्यक्ति भी आसानी से वाहन खरीद सकेगा। इसके अलावा, नोटबुक, पेंसिल और नक्शों पर भी भारी छूट दी गई है। तंबाकू और पान मसाला पर 40% टैक्स लागू रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को अब सस्ता कपड़ा मिलेगा।
किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यक्तिगत और स्वास्थ्य बीमा पर GST पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में कटौती की गई है, जिससे इलाज की लागत कम हो सकेगी।