Neha Kakkar की बहन ने पहले सोशल मीडिया पोस्ट कर तोड़ा नाता, फिर डिलीट किया पोस्ट

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 14, 2025
Sonu Kakkar Deletes Post About Cutting Ties With Siblings Neha And Tony Kakkar, Hints At Reconciliation

Sonu Kakkar Deletes Post About Cutting Ties With Siblings Neha And Tony Kakkar, Hints At Reconciliation : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की आजकल मीडिया में खूब चर्चा की जा रही है। अभी नेहा कक्कड़ का ऑस्ट्रेलिया वाला विवाद थमा नहीं था कि अब नेहा कक्कड़ से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है। Neha Kakkar की बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि “उन्होंने अपने भाई सोनू कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से नाता तोड़ लिया है।” यह पोस्ट उन्होंने X पर भी की थी। हालांकि पोस्ट कुछ घंटों पर बाद डिलीट कर दी गई।

Neha Kakkar की बहन ने पोस्ट में कही ये बात

बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar की बहन सोनू कक्कड़ ने अपने भाई और बहन से नाता तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘मुझे आप सभी से ये बात कहते हुए बड़ा ही अफ़सोस हो रहा है कि अब मैं दो बड़े सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और Neha Kakkar की बहन नहीं हूं।’ जैसे ही सोनू कक्कड़ ने यह पोस्ट किया, पोस्ट चंद मिनटों में वायरल हो गई। अब सबके मन में एक ही सवाल था आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जिससे सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी कक्कड़ से दूरी बना ली।

टोनी कक्कड़ के जन्मदिन पर नहीं मौजूद थी सोनू

सूत्रों की माने तो Neha Kakkar, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ में कई महीनों से विवाद चल रहा है। हालांकि अभी नाराजगी क्यों है किसी को इस बात की कोई खबर नहीं है। हाल ही में टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में परिवार के सभी लोग नजर आये थे पर सोनू कक्कड़ और उनके पति उस पार्टी से नदारद दिखे थे और अब सोनू कक्कड़ ने ये पोस्ट अपडेट करके अपने चाहने वालों को चिंतित कर दिया।