मायावती के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, दिया ये चौंकाने वाला बयान

Ravi Goswami
Published:
मायावती के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, दिया ये चौंकाने वाला बयान

गठबंधन टूटने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। मायावती ने कहा था कि अखिलेश यादव ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया था। इस पर अब अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद बसपा-सपा का गठबंधन टूट गया था।

उन्होंने कहा कि जब 2019 लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन टूटा, तब वे आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे। किसी को नहीं पता था कि अलायंस टूट गया है। उन्होंने खुद फोन कर पूछने की कोशिश की थी कि गठबंधन टूटने के पीछे क्या वजह है? अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी अपनी बातों को छुपाने के लिए भी बातें करनी पड़ती हैं।