Birthday Special : सदी के महानायक Amitabh Bachchan को कुछ इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते नज़र आये PM Narendra Modi कहा ‘आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं..’

pallavi_sharma
Published:
Birthday Special : सदी के महानायक Amitabh Bachchan को कुछ इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते नज़र आये PM Narendra Modi कहा 'आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं..'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं पूरी दुनिया भले ही उनके जन्मदिन का जश्न मनाएगी लेकिन इलाहाबादियों के लिए तो उनका हर सुख-दुख हमेशा से अपना रहा है। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी पर यहां शहनाई गूंजी तो आराध्या के जन्मदिन पर मिठाइयां भी बांटी गईं। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन का अस्थिकलश आया तो संगम तक पूरा शहर उमड़ा रहा। इस खास मोके पर और इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे पीछे रह जाते, बिग बी के जन्मदिन पर प्रधान मंत्री . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेगास्टार की दीर्घायु होने की कामना की और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की.

उन्होंने ट्वीट किया, “अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं.”

सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि कई राजनीतिक और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हस्तियों ने बिग बी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दशकों लंबे करियर में कई पुरस्कार और प्रशंसा अर्जित की है. उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीते हैं. भारत सरकार ने उन्हें 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. 2018 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

Birthday Special : सदी के महानायक Amitabh Bachchan को कुछ इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते नज़र आये PM Narendra Modi कहा 'आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं..'

  बर्थडे के हैं खास प्लान 

अपने 80वें जन्मदिन पर बिग बी के खास प्लान हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेगास्टार के परिवार के साथ तिरुपति मंदिर जा सकते हैं. अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर 4 दिन के खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ‘बच्चन: बैक टू द बिगिनिंग’ नामक से मुंबई में 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया गया.. 4 दिवसीय कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, शनिवार को पीवीआर जुहू में ‘डॉन’ सहित बिग बी की फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. बी-टाउन के सितारे बीती रात सिनेमाघरों में ‘अमर अकबर एंथनी’ देखने के लिए लाइन में लगे.

वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर कल जारी किया गया. बिग बी हाल ही में बड़े पर्दे पर ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गुडबाय’ में नजर आए. वह जल्द ही ‘ऊंचाई’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आएंगे.