पंत ने चक्का मार कर जीताया मैच, इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 19, 2021

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले चल रहे वार्म अप मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 188/5 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो (49) टॉप स्कोरर रहे। और भारतीय गेंद बाज़ी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

भारत की हुई बढ़िया शुरुवात
189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। राहुल ने मात्र 23 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। कप्तान कोहली (11) ने निराश किया और उनकी विकेट लिविंगस्टोन के खाते में आई। सूर्यकुमार यादव (8) पर आउट हुए।