Gold Rate Today : सावन की पहली सोमवारी पर सोने में उछाल, कीमत एक लाख के पार, चांदी स्थिर, जानें आज 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 14, 2025
Gold Price Today

Gold Rate Today : सावन के पहले सोमवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है जबकि चांदी की कीमत स्थिर रही है। सावन के समय देश भर में श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा के साथ शुभ कार्य के लिए सोने और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी सोने की खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं तो इससे पहले आज के ताजा रेट जानना जरूरी है।

आज सोमवार 14 जुलाई को सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 170 रुपए की तेजी देखी गई है जबकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। वही सोने और चांदी दोनों की कीमत 100000 के पार पहुंच गई है।

सोने की कीमत

आज 14 जुलाई को प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो भोपाल, इंदौर में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 91600 रूपए जबकि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ में इसकी कीमत 91700 रूपए तक रखी गई है। हैदराबाद, केरल, कोलकाता और मुंबई में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 91550 रुपए तक आती गई है।

वहीं 24 कैरेट सोने पर 10 ग्राम की कीमत की बात करें तो भोपाल, इंदौर में इसकी कीमत 99930 रुपए तक देखने को मिली है जबकि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में इसकी कीमत 100030 रुपए तक पहुंच गई है। हैदराबाद, केरल, बेंगलुरु और मुंबई में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 99880 रुपए तक देखी गई है।

चांदी की कीमत

आज के चांदी की कीमत की बात करें तो 1 किलो चांदी की कीमत दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, भोपाल और इंदौर में 115000 रूपए तक रिकार्ड की गई है जबकि चेन्नई मधुर है हैदराबाद और केरल में इसकी कीमत 125000 रूपए तक पहुंच गई है।

श्रावण मास की शुरुआत में सोने और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। निवेशक और आम ग्राहक दोनों ही इस समय का लाभ उठाना चाहते हैं। बाजार विशेषज्ञ का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कीमत में हलचल बनी रह सकती है। वैश्विक बाजार की मांग और डॉलर रुपया विनिमय दर की वजह से इसमें लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।