छात्रों-शिक्षकों सहित कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, लगातार तीन दिन मिलेगा छुट्टी का लाभ, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 16, 2025
Holiday 2025

Holidays : सितंबर का महीना त्योहार और छुट्टियों का महीना माना जाता है। इस साल यह महीना खास रहने वाला है क्योंकि सितंबर 2025 में लोगों को लगातार तीन दिन के लंबी छुट्टी मिलने वाली है। जिसकाअसर स्कूली छात्रों सहित शिक्षक-कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों पर भी देखा जाएगा।

सितंबर 2025 में लोगों को 3 दिन की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।परिवार और दोस्त संग त्यौहार मनाने या घूमने का यह शानदार मौका मिलेगा।

कब कब रहेगी छुट्टियां

  • 28 सितंबर 2025 को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेंगे। ऐसे में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
  • 29 सितंबर सोमवार को महा सप्तमी पर कई राज्यों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
  • 30 सितंबर मंगलवार को महा अष्टमी पर भी स्कूल कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय में छुट्टियां रहेगी। जिसका लाभ स्कूली छात्रों, शिक्षक सहित सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है। इस तरह लोग 28 से 30 सितंबर तक लगातार 3 दिन की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे।

कई राज्यों में छुट्टी की तिथि में बदलाव

हालांकि रविवार को छोड़कर कई राज्यों में छुट्टी की तिथि में बदलाव देखा जा सकता है। बता दे कि नवरात्रि का पर्व मां शक्ति की आराधना और विजय की याद में मनाया जाता है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सप्तमी, महा अष्टमी और महानवमी का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि सप्तमी से लेकर नवमी तक मां दुर्गा की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है।