धार जिले के बदनावर क्षेत्र के ग्राम भैंसोला में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Park) की आधारशिला रखेंगे। यह पार्क लगभग 2200 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगा और इसमें साढ़े तीन सौ से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित होंगी। यहां कपास से धागा तैयार किया जाएगा और धागे से कपड़ा बनाकर देश-विदेश में निर्यात किया जाएगा। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
भौगोलिक और लॉजिस्टिक महत्व
मालवा क्षेत्र के साथ-साथ यह पार्क पूरे प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊर्जा देगा। बदनावर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा हुआ है और पेटलावद फोरलेन का निर्माण भी स्वीकृत हो चुका है। इसके अलावा, निकटवर्ती रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन तथा प्रस्तावित उज्जैन एयरपोर्ट से पार्क को रेल और हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा। भौगोलिक दृष्टि से यह टेक्सटाइल हब बेहद अहम साबित होगा।
निवेश और रोजगार के अवसर
पीएम मित्रा पार्क के लिए अब तक 114 कंपनियों ने आवेदन किया है, जिनमें से 90 से अधिक को 1298 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी है। इससे 72 हजार से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से तीन लाख लोग इस परियोजना से लाभान्वित होंगे। पार्क के लिए 23 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
विकास को तीन प्रमुख लाभ
1. सुविधा और संसाधन – बदनावर मालवा का सेंटर प्वाइंट है, आसपास पर्याप्त जमीन, सड़क और ऊर्जा संसाधन मौजूद हैं।
2. रोजगार अवसर – धार, झाबुआ और आलीराजपुर के श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर काम मिलेगा, जिससे पलायन कम होगा।
3. कपास आपूर्ति – खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम और झाबुआ में कपास की खेती होती है, जिससे इंदौर संभाग में 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा मिलेगा।
विशेषज्ञों की राय
धार जिले में टेक्सटाइल उद्योग के विकास से कॉटन और उससे जुड़े सेक्टर में तेजी आएगी। इसका लाभ व्यापारियों, उद्योगपतियों, श्रमिकों और किसानों को मिलेगा। बांग्लादेश में कॉटन उद्योग के हालात के कारण यह उद्योग मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट हो सकता है। पीएम पार्क में ड्राय पोर्ट और लेबोरेट्री जैसी सुविधाएं भी जरूरी हैं।
प्रदेश के कपड़ा उद्योग और किसानों को लाभ
भारत में कपास उत्पादन में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है और सालाना लगभग 18 लाख गठान कपास पैदा होती है। अब तक प्रदेश में कोई बड़ा टेक्सटाइल हब नहीं था। बदनावर में यह पार्क स्थापित होने से उद्योगपतियों, श्रमिकों और मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा।
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री 17 सितंबर को धार जिले से “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 20 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें नि:शुल्क जांच और स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। अच्छा कार्य करने वाले जिलों को अभियान के अंतर्गत पुरस्कृत भी किया जाएगा।
तैयारी और निगरानी
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हर जिले, विकास खंड और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से पूरे मनोयोग से प्रयास करने का आग्रह किया। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संदीप यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, अनमोल 2.0 में डेटा प्रविष्टि, टीकाकरण स्तर की समीक्षा और छूटे हुए टीकाकरण को पूरा किया जाएगा। किशोरियों में एनीमिया स्क्रीनिंग, उपचार और आहार संबंधी परामर्श पर विशेष जोर दिया जाएगा।