Maharashtra : गणपति दर्शन के लिए महाराष्‍ट्र सीएम शिंदे के घर पहुंचे रणवीर-दीपिका और सारा अली खान

pallavi_sharma
Published:
Maharashtra : गणपति दर्शन के लिए महाराष्‍ट्र सीएम शिंदे के घर पहुंचे रणवीर-दीपिका और सारा अली खान

देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम होती है लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह और उमंग महाराष्ट्र में देखने को मिलती है यहां हर घर में भगवान गणेश को स्‍थापित किया जाता है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे  के घर पर भी गणपति बप्‍पा पधारे, जिनके दर्शन के लिए बॉलीवुड सेलेब भी पहोचे, रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बाप्पा के दर्शन के लिए सीएम निवास पहोचे वही सारा अली खान भी नज़र आई . रणवीर जहां रेड एंड व्‍हाइट कलर के एक प्रिंटेड कुर्ता-पजामा में दिखें, वहीं दीपिका रेड एंड ग्रीन कलर के एक ट्रेडिशनल आउटफिट से अपने लुक को कम्पलीट किया. उधर, सारा भी येलो कलर के एक सिंपल कमीज-सलवार में पहुंचीं थी