स्वतंत्रता सेनानी बने Emraan Hashmi, फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का फर्स्ट लुक आउट

Suruchi
Published:
स्वतंत्रता सेनानी बने Emraan Hashmi, फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक आउट

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का पहला लुक जारी कर दिया गया है। नए पोस्टर में, इमरान ने काला चश्मा, खादी जैकेट और नेहरू टोपी पहन रखी थी और वह लगभग पहचान में नहीं आ रहे थे। वहीं एक्टर के इस नए लुक को देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहें है। जानकारी के अनुसार फिल्म राम मनोहर लोहिया का किरदार पर आधारित हो सकती है।

पोस्टर में इमरान हाशमी दिखे देशभक्त

बता दें इस पोस्टर में इमरान हाशमी का रोल भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। वह ब्रिटेन विरोधी प्रदर्शन के दौरान अपनी मुट्ठियाँ भींच लेता है। आपको बता दें प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर इमरान हाशमी का पोस्टर डाला और लिखा है -आजादी की निडर आवाज को प्रसारित करते हुए! ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर।

फिल्म की स्टोरी

आपको बता दें एक्ट्रेस सारा अली खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक युवा स्वतंत्रता सेनानी उषा रानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1940 के दशक में युवाओं को संगठित करने और स्थान बदलकर रहने वाला इंसान शासन के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए एक भूमिगत रेडियो स्टेशन लॉन्च करती है। ऐसे में करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो पर आने वाली देशभक्ति फिल्म के लिए एक साथ आए हैं।