गुजरात से अयोध्याधाम जा रही 108 फीट लंबी धूपबत्ती, डेढ़ महीने तक जलेगी, खुशबू फैलाएगी 50 किमी तक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 8, 2024
Ram Mandir Update : आयोध्या ‘रामलला’ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्मों को लेकर देशभर में धूमधाम से जारी तैयारियों के बीच एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि गुजरात से अयोध्या के लिए लगभग 108 फीट लंबी धूपबत्ती ले जाए जा रही है, जिसकी शोभायात्रा आगरा से शुरू हुई। इस शोभायात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, भक्तों ने भारी संख्या में दर्शन कर पुष्प अर्पित किए।

 

डेढ़ महीने तक 50 किमी क्षेत्र में फैलाएगी खुशबू

‘रामलला’ मंदिर के लिए भेजी जा रही 3610 किलो वजनी इस धूपबत्ती की यह खासियत है कि यह 108 फींट लंबी होगी, जिसकी खुशबू लगभग डेढ़ महीने तक 50 किमी क्षेत्र में फैली रहेगी। गौरतलब है कि आयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है। इतना ही नहीं देश के कोने कोने से भक्त मंदिर के लिए भेंट लेकर पहुंच रहे हैं।

धूपबत्ती बनने में लगा 6 महीने का समय

गुजरात के बड़ोदरा में बनाकर तैयार की गई इस विशाल धूपबत्ती को बनाने में छह महीने का समय लगा। बनाने के बाद इसकी लंबाई 108 फीट, चौड़ाई करीब साढ़े तीन फीट और वजन लगभग 3610 किलो दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां डाली गईं हैं। जो करीब डेढ़ महीने तक जलेंगी।

देसी सामग्री से की गई है तैयार

धूपबत्ती बनाने वाले गुजरात निवासी बिहाभरबाड़ के मुताबिक इसे तैयार करने में देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां लगी हैं, जो अपनी खुशबू फैलाकर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगी।