Taarak Mehta का ड्रामा जारी: क्या अब ‘जेठालाल’ भी कर रहे हैं शो छोड़ने की तैयारी? Dilip Joshi ने की Asit Modi से बहस

ravigoswami
Published on:

हाल ही में दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर एक बहुत भयंकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया की एक्टर दिलीप जोशी ने प्रोडूसर असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है और इन दिनों यह वीडियो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

छुट्टी को लेकर बढ़ा तनाव

‘जेठालाल’ के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी असित मोदी से अपनी छुट्टी के लिए बात करने गए थे। जब दिलीप जोशी को ऐसा लगने लगा कोई असित मोदी उनसे बात नहीं करना चाह रहे और उनसे बच रहे हैं तब उनका गुस्सा बढ़ गया। जिसके बाद वो प्रोडूसर असित मोदी के साथ ज़बरदस्ती पर उतर गए। मामला और बढ़ गया जब दिलीप जोशी ने गुस्से में असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे दी। इसके बाद जैसे तैसे अभिनेता ने अपना गुस्सा ठण्डा किया और फिर दोनों के बीच मामला थोड़ा शांत हो गया। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है की क्या अब दिलीप जोशी भी शो छोड़ देंगे ?

पहले भी दोनों के बीच हो चुके हैं कई विवाद

दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच पहले भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर कई झगडे हो चुके हैं। बताया जा रहा है की इससे पहले भी दोनों के बीच नोक – झोंक होती रहती थी। बता दें की इससे पहले जब इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था तब अभिनेता गुरुचरण सिंह ‘सोढी’ ने दोनों का झगड़ा सुकझए था। लेकिन इस बार के झगड़े ने सेट पर काफ़ी तनाव का माहौल बना दिया था।