T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Deepak Meena
Published on:

T20 World Cup 2024 : वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें T20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

वहीं शुक्रवार T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें कि, टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच के 4 ग्रुप में बांटा गया है। वेस्टइंडीज ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इसके बाद एक बार फिर वेस्टइंडीज को T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है।

T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आने के बाद सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले पार्टी की हुई है, जो कि 9 जून को खेला जाना है। आईसीसी ने ए, बी, सी, डी, नाम के चार ग्रुप बनाए हैं और हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। ग्रुप स्टेज के बाद फिर सुपर-8 होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है।


इस तरह है टीम
भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस टीम के साथ बाकी की चार टीमें- पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका हैं।
वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं।
ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा,पापुआ न्यू गिनी हैं।
ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल हैं।