T20 World Cup 2024 : रिंकू सिंह की चमक सकती है किस्मत, भारतीय टीम में बदलाव की संभावना! BCCI के पास आखिरी मौका

Deepak Meena
Published on:

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 करीब आ रहा है और लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी और 25 मई तक सभी टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में भारतीय टीम भी अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव कर सकती है।

भारतीय टीम वैसे तो काफी मजबूत है, लेकिन टीम में एक बड़ी कमी विशेषज्ञ फिनिशर की है। बता दें कि, इसके लिए शिवम दुबे को इस भूमिका के लिए चुना गया है, लेकिन वे इस सीजन में फीके रहे हैं।

शिवम दुबे का खराब प्रदर्शन IPL 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें टीम के लिए बोझ माना जा रहा है।

रिंकू सिंह: एक बेहतर विकल्प? रिंकू सिंह, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, शिवम दुबे की जगह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि उन्हें IPL 2024 में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने कम पारियों में अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।