प्रधानमंत्री मोदी की 2014 की कैबिनेट में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज नई कैबिनेट का हिस्सा नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होने कैबिनेट का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। बता दे कि इससे पहले भी वह गुरूवार को शाम साढ़े चार बजे हुई बैठक में नहीं पंहुची थी।
वहीं अमित शाह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई शपथ लेने वाले नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं । वहीँ सुषमा स्वराज भी राष्ट्रपति भवन पहुंची है। गौरतलब है कि उन्होने इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था।