गुजराती स्थानकवासी जैन संघ द्वारा 56 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तरजीवी पदाधिकारियों का किया सम्मान

Share on:

इंदौर । गुजराती स्थानकवासी जैन संघ द्वारा 56 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तरजीवी सभी पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन , जानकीनगर स्थानक के अध्यक्ष धर्मीचंद चौरड़िया एवं अ भा साधुमार्गी शांत क्रांति संघ के इंदौर के अध्यक्ष मदनलाल संचेती द्वारा किया गया । पूर्व पदाधिकारिगण एवं जिनका देवलोकगमन हो गया है उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई । भामाशाह वीरेन्द्रकुमार जैन ने कहा की संघ के सभी पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होंगे।

सार्वजानिक सम्मान व्यक्ति को बेहतर योगदान के लिए प्रेरित करते हैं। धर्मीचंद चौरड़िया और मदनलाल संचेती ने संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की इस संघ में गुजराती , मारवाड़ी और अन्य जैन गच्छ पंथ के साधु संतों के चातुर्मास करवाए जाते हैं जो की संघ की समन्वयता को दर्शाता है। संघ के अध्यक्ष मुकेश भाई तुरखिया ने बतलाया कि संत सतियों के चातुर्मास प्रतिवर्ष धार्मिक आराधना करते हुए पिछले 56 वर्षों से सफलतापूर्वक होते आ रहे हैं ।

ये साधू साध्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात से पैदल विहार कर पधारते हैं । महामंत्री चेतन भाई देसाई ने सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कहा कि संघ की नींव जिन पदाधिकारियों ने रखी थी उनके पुरुषार्थ एवं लगन की फलस्वरूप संघ प्रगति के पायदान पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है ।आभार निमेष भाई कोठारी ने व्यक्त किया।