Summer Vacation: भीषण गर्मी के चलते समय से पहले घोषित हुईं छुट्टियां, इस तारीख से बंद होंगे स्कूल

Meghraj
Published on:

Summer Vacation: देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धुप का प्रकोप शुरू हो चूका है। जिसके चलते अब लोगों को घर से बाहर निकलने में भी सोचना पड़ रहा है। इसके साथ कई राज्यों में सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार राज्य सरकारों ने समय स ेपहले ही यह सुचना जारी की है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। पहले गर्मी की छुट्टियां 6 मई से शुरू होने वाली थीं। इसके अलावा कई निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियां करीब एक हफ्ते तक बढ़ा दी हैं।

ओडिशा में भी छुट्टियां शुरू:

पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा में भी सरकार ने गर्मी के अवकाश की घोषणा कर दी है। ओडिशा में भी गर्मी को देखते हुए सरकार ने 20 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है। कोलकाता में भी तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है और आर्द्रता 85 प्रतिशत को पार कर चुकी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज शनिवार से सोमवार तक झारग्राम, बांकुरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में हीटवेव की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुर्शिदाबाद और नादिया में येलो हीट वेव अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका है।