नई दिल्ली: आज यानी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayant) हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने श्रद्धांजलि भी दी है. राष्ट्रपति ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.”
यह भी पढ़े – Ratlam: पुलिस का Singham मोड ऑन, SP ने ली अपराधियों की क्लास
दूसरी ओर जयंती पर ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने- आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.”
यह भी पढ़े – Goa Election से पहले BJP को तगड़ा झटका, पूर्व सीएम ने भी दिया इस्तीफा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, “सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.”
यह भी पढ़े – IPL 2022: महामारी के चलते मार्च में हो सकता है IPL, BCCI बना रही ये खास प्लान
ममता बनर्जी ने कहा कि, “नेताजी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ एक नेशनल यूनिवर्सिटी और राज्य की ओर से 100% फंडिंग के साथ जय हिंद यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी और इसमें हमारे देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के मौके पर बंगाल के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल किया जाएगा. मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देशनायक दिवस को अच्छे तरीके से मना सके.”