Ratlam: पुलिस का Singham मोड ऑन, SP ने ली अपराधियों की क्लास

Akanksha
Published on:

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) में बीते दिन शुक्रवार को गोली चलने की एक घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब प्रशासन व पुलिस ने गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया है। आपको बता दें कि, आज शनिवार को हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी के यहां हुई कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) के निर्देशन में रतलाम (Ratlam) शहर में गुण्डे, बदमाशों और सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हुई। रतलाम पुलिस (Ratlam police is on singham mode) का सिंघम मोड अब ऑन हो गया है। आपको बता दें कि, 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले की कार्यवाही जारी रही।

21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल ने जुआरियों, सटोरियों और गुण्डों के अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए थे। जिसके बाद आज शहर के प्रताप नगर (Pratap nagar) में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर एमएल आर्य, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ: Moon Night का नया ट्रेलर Disney + Hotstar पर हुआ रिलीज़, जाने पूरी कहानी

जिले में अपराधियों की अब खेर नहीं क्योंकि पुलिस अब इनकी क्लास लगा रही है। आपको बता दें कि, बीती रात रतलाम के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही हुई।

इस दौराब एसपी गौरव तिवारी (SP Gourav Tiwari) ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई बगैर रुके जारी रहेगी, इसमें चाहे कितने दिन का भी वक्त लगे। एसपी ने बताया कि अभी आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों की लिस्ट बनाई है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पिछले दिनों जिन बदमाशों को जिला बदर किया गया था, वो अभी भी चोरी-छिपे यहां आकर सट्टा चला रहे हैं। पुलिस ऐसे अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

ALSO READ: एचपी इंडिया फ्यूचर ऑफ लर्निंग स्टडी 2022, हाइब्रिड लर्निंग मॉडल सबसे पसंदीदा विकल्प