विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में हुआ जोरदार स्वागत, इंदौर हर क्षेत्र में अव्वल यही विकास का परिचायक -पुष्यमित्र भार्गव

Share on:

इंदौर: देश का हृदय मध्यप्रदेश है, तो इंदौर देश की धड़कन बन गया है, विकास के हर मापदंडों को पूरा करने का काम इंदौर कर रहा है, हर क्षेत्र में अव्वल आकर तेजी से विकासशील शहर की और बढ़ रहा है। उक्त बात भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने जबरन कॉलोनी में जनता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता में लगातार पांच बार अव्वल आने की बात हो या फिर स्मार्ट सिटी के कामकाज की बात हो, वाटर प्लस सिटी के रूप में अव्वल आने की बात हो, या फिर ईट राइट चैलेंज की बात हो इंदौर विकास के हर मापदंड पर खरा उतर रहा है, यही इंदौर के विकास का परिचायक है। यही भाजपा की उपलब्धि है, हमें इन्हें बूथ पर ले जाना है।


विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य क्षेत्र आर्थिक व व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है, इस मध्य क्षेत्र में इंदौर की सांस्कृतिक विरासत राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, गांधी हॉल, बोलिया सरकार की छत्री को सवारने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि वास्तव में इंदौर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाने के संकल्प को लेकर काम कर रही है।

Must Read- जनसंपर्क के दौरान पुष्यमित्र भार्गव का हुआ जोरदार स्वागत, इंदौर को देश का सबसे विकसित शहर बनाने की कहीं बात


जबरन कालोनी, अग्रवाल नगर, जानकी नगर, प्रकाश नगर, अभिनव नगर, पराग नगर, मोदी परिसर, चितावद आदि स्थानों पर अभूतपूर्व जनसंपर्क हुआ।

क्षेत्र-3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, गोविन्द मालू, जगमोहन वर्मा, उमेश शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, हरीश डागूर, दिनेश वर्मा, रितेश विरांग, आशीष शर्मा, मुकेश मंगल, शिव वर्मा, गंगाराम यादव, सुमित मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी वार्ड 61 से भावना सुंदरलाल चौधरी, वार्ड’ 62 से रूपा दिनेश पाण्डे, वार्ड 55 से पंखुड़ी डोसी, वार्ड 63 से मृदुल अग्रवाल, वार्ड 64 से मनीष शर्मा मामा, रामदास गर्ग, ईश्वर बाहेती, विनोद शर्मा, जयेश परमार, ललित यादव, उमेश वर्मा, गोविन्द सिंघल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी।