बरसाना पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, कहा- “अब हर कथा में मांगूंगा क्षमा”

Share on:

बरसाना : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मच गया था। इस विवाद को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज शनिवार को बरसाना के श्री राधारानी मंदिर पहुंचकर माफी मांग ली।

उन्होंने मंदिर में राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांगी और कहा कि “अब मैं अपनी हर कथा में राधारानी से क्षमा मांगूंगा।”

भारी भीड़ के बीच माफी मांगी:

शनिवार की दोपहर जैसे ही पंडित प्रदीप मिश्रा मंदिर पहुंचे, वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मिश्रा ने मंदिर में प्रवेश करते ही राधारानी के चरणों में दंडवत प्रणाम किया और फर्श पर नाक रगड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कहे गए शब्दों को लेकर राधा रानी उन्हें माफ कर दें।

पहले भी हो चुके हैं विवादों में:

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पंडित प्रदीप मिश्रा अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी वह कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल, कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने श्री राधारानी का विवाह श्री कृष्ण के साथ न होकर मथुरा के कस्बा छाता निवासी अनय घोष के साथ होना बताया था।

इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने कहा था कि बरसाना राधारानी का पैतृक गांव नहीं है, बल्कि यहां उनके पिताजी की कचहरी लगा करती थी। राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आया करती थीं। इसी कथन के बाद ब्रज के साधु-संत आक्रोशित हो गए थे।