शेयर बाजार :700 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की करेंगी घोषणा, जानिए किस पर है एक्सपर्ट्स की नजर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 12, 2022

आज यानी शुक्रवार (Friday) 12 अगस्त 2022 का दिन शेयर बाजार (Stock Market) से जुड़े सभी वर्गों के लिए बेहद ही अहम होने वाला है। आज सात सौ से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने जा रहीं हैं। भारतीय घरेलू शेयर बाजार के साथ ही वैश्विक शेयर बाजार में बीतों दिनों से जारी आर्थिक असमंजस और उथल-पुथल के बीच जहां कई नामी कम्पनियाँ अपनी साख गंवा बैठी और कई गुमनाम कंपनियां अपने निवेष्कों की चांदी कर गईं। ऐसे में आज सात सौ से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली हैं, जोकि शेयर बाजार से जुड़े सभी लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय है।

Also Read-उज्जैन : परम दुर्लभा, पुण्यसलीला माँ क्षिप्रा निकलीं विहार पर, बाबा अंगारेश्वर का किया प्राकृतिक जलाभिषेक

ये हैं प्रमुख कंपनियों जो करेंगी घोषणा

शेयर बाजार :700 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की करेंगी घोषणा, जानिए किस पर है एक्सपर्ट्स की नजर

आज शुक्रवार को जो 700 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने जा रहीं हैं, उनमें प्रमुख कंपनियां हैं – भारतीय जीवन बीमा निगम, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी,ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एजिस लॉजिस्टिक्स, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, अपोलो टायर्स, एस्ट्रल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज हेल्थकेयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बालाजी एमाइन्स, भारत डायनेमिक्स, कैंपस एक्टिववियर , दिलीप बिल्डकॉन, धानी सर्विसेज, फिनोलेक्स केबल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, इंडिया सीमेंट्स, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, मुथूट फाइनेंस, इंफो एज इंडिया, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एसजेवीएन, सन टीवी नेटवर्क, टिमकेन इंडिया, सुप्रिया लाइफसाइंस।

Also Read-देशभर के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

इन कंपनियों पर हैं एक्सपर्ट्स की नजर

ऊपर बताई गई इन कंपनियों के कारोबार पर शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स की विशेष नजर है। इसके साथ ही विशेषज्ञ निवेशकों को इन कंपनियों पर नजर रखने और अपने विवेक से निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। आने वाले समय में इन सभी कंपनियों के अच्छे कारोबार करने के अनुमान शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों के द्वारा लगाया जा रहा है।