11 सितंबर: आज, सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है, जानकारी के अनुसार सेंसेक्स करीब 175 अंक की उछाल के साथ 66,774 पर खुला है। इसके साथ ही, निफ्टी भी 63 अंक की तेजी के साथ 19,883 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में आज 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में यह तेजी का संकेत है और निवेशकों के लिए खुशियां लेकर आया है।
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स की लिस्टिंग आज
आज, ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस कंपनी ने अपने IPO का प्राइज बैंड ₹418-₹441 प्रति शेयर रखा था और रिटेल निवेशकों के लिए यह IPO 30 अगस्त से 1 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सका था।
बीते कारोबारी दिन का बाजार
इससे पहले, पिछले कारोबारी दिन, जो शुक्रवार 8 सितंबर को था, शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 333.34 अंक की तेजी के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी 92.90 अंक की तेजी रही, और यह 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ था। इस दिन, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी।