जनजातीय वर्ग के युवाओं को शिक्षा प्रवृत करने की ओर बढ़ते कदम

srashti
Published on:

जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की पहल पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास मदों में जनजातीय विद्यार्थियों के कल्याण एवं जनजातीय बस्तियों के समग्र विकास के लिये उल्लेखनीय कदम उठाये गये हैं।

जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृति योजनाओं के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 2 लाख 59 हजार जनजातीय विद्यार्थियों को 494 करोड़ रूपये की छात्रवृति राशि वितरित की गई है। छात्रवृति की यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक बचत खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये हस्तांरित की गई।

आवास भत्ता योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा एक लाख 25 हजार जनजातीय विद्यार्थियों को 156 करोड़ रूपये की आवास भत्ता राशि डीबीटी के जरिये वितरित की गई। विदेश अध्ययन छात्रवृति योजना के तहत विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में 10 होनहार विद्यार्थियों को 2 करोड़ 90 लाख रूपये की विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये पात्रतानुसार छात्रवृति राशि वितरित की गई।

इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा कुल 691 अधोसंरचना निर्माण कार्य मंजूर किये गये। इन सभी कार्यों के लिये जनजातीय बाहुल्य विभिन्न जिलों को उनकी मांग के अनुरूप 48 करोड़ 42 लाख रूपये की निर्माण व विकास राशि प्रदान की गई।