नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से निर्भया फंड के तहत जारी की गई राशी का सौ फिसदी उपयोग नहीं हो पाया है। बता दे कि सरकार ने महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न परियोजनों के राज्यों को चार हजार करोड़ रुपए की राशी जारी की है।
कई राज्यों को तो ये राशी साल 2016-17 में जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि इसी योजना में ‘इमरजेंसी रेस्पांस स्पोर्ट सिस्टम‘ यानी आकस्मिक प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) के लिए तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशी जारी की गई।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट की माने तोएक भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश ईआरएसएस योजना लागू करने के लिए केन्द्र की ओर से भेजे गए फंड का 100 फीसदी उपयोग नहीं कर पाया है। इनमें 18 राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने राशी ले ली है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितना काम हुआ है और कितना पैसा अभी बचा है।
वहीं राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जो इस फंड का सर्वाधिक उपयोग कर पाया है। जबकि तेलंगाना निर्भया फंड के तहत जारी 957.15 लाख रुपये में से केवल 25 लाख रुपये खर्च कर पाया है।