स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार और महासचिव सुनील अग्रवाल ने कैलाश खेर को भेंट की स्मारिका

Suruchi
Published on:

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं महासचिव सुनील अग्रवाल ने प्रसिद्ध सूफी गायक पद्म कैलाश खेर को क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘हमारा मीडिया-हमारा समाज’ और महात्मा गांधी पर केंद्रित पुस्तक ‘आचरण’ भेंट की। क्लब की कोषाध्यक्ष सोनाली यादव ने खेर को बताया कि स्मारिका में देश एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों के आलेख प्रकाशित किए गए हैं।

Read More : कुछ देर में होगा Mulayam Singh Yadav का अंतिम संस्कार, ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे देशभर के कई बड़े राजनेता

इस अवसर पर वरिष्ठ फैशन डिजाइनर आसिफ शाह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण धनोतिया भी उपस्थित थे। खेर ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की गतिविधियों के लिए सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रारम्भ में खारीवाल ने महाकालेश्वर के दुपट्टे से खेर का स्वागत किया। खेर आज देर शाम प्रधानमंत्री की सभा में गीतों-भजनों की प्रस्तुति देंगे।