जानकारी के अनुसार कल गुरुवार (Thursday) दिनांक 15 सितम्बर 2022 को दोपहर 2:30 बजे स्टेट प्रेस क्लब (State Press Club), म.प्र. प्रबंधकारिणी समिति की बैठक विधायक विश्राम गृह खंड–दो, भोपाल में आयोजित की गई है। देश के चौथे स्तम्भ की इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश स्टेट प्रेस क्लब के सभी प्रदेश पदाधिकारी और साथी ही सभी संभागीय संयोजक भाग लेंगे।
Also Read-Gujarat : अहमदाबाद में गिरी नई बन रही बिल्डिंग की लिफ्ट, सात की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
होगा स्मारिका का विमोचन
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के पूर्व मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम स्मारिका हमारा मीडिया-हमारा समाज का विमोचन करेंगे।
इन नेताओं से करेंगे सौजन्य भेंट
जानकारी के अनुसार स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जनसंपर्क आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह एवं संचालक आशुतोष प्रताप सिंह से भी सौजन्य भेंट करेगा। इस दौरान प्रदेश के इन सभी बड़े नेताओं से मीडिया के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर विस्तृत चर्चा करने की स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की योजना है।