Indore News: साउथ ईस्ट एशिया की नई फ्लाइट शुरू की जाए – दीपक भंडारी

ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष दीपक भंडारी के नेतृत्व में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की।

उन से अनुरोध किया कि जिस प्रकार दुबई के लिए फ्लाइट शुरू की है उसी प्रकार से साउथईस्ट एशिया को भी डायरेक्ट इंदौर से जोड़ा जाए ताकि उस क्षेत्र की कनेक्टिंग फ्लाइट्स को पकड़ने में सुविधा हो ।

आज इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल बन चुका है किंतु इंटरनेशनल के नाम पर यहां सुविधाओं का अभाव है।

Indore News: साउथ ईस्ट एशिया की नई फ्लाइट शुरू की जाए - दीपक भंडारी

आपसे अनुरोध है की सुविधाओं को यहां पर बढ़ाया जाए ताकि भविष्य में होने वाले विकास के कार्य को गति मिले।

एयरपोर्ट एक सेतु का कार्य करता है जो कि दूसरी दुनिया को इंदौर, मध्य प्रदेश से जोड़ता है ।

मुख्य रूप से लांज को व्यवस्थित किया जाए और बड़ा किया जाए, रनवे को लेकर जो समस्या है उन्हें दूर किया जाए, इमीग्रेशन और कस्टम कि जो भी खामियां हैं उन्हें दुरुस्त किया जाए, जगह अभी भी काफी छोटी है उसे बढ़ाया जाए, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर की जो इवेंट जीएफआईडी के द्वारा भविष्य होने जा रही है उसका आमंत्रण पत्र भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में सचिव असीम जोशी, सह सचिव भरत पटवा एवं कार्यकारिणी सदस्य आनंद रायकवार, मनोज शंखवाल गुलशन जयसवाल, संजय गोविल, देवराज चौधरी, नरेश मुंदरे , हेमंत जैन, महक एवं पायल मौजूद रहे।