खाटूश्याम में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौंत, 4 घायल

rohit_kanude
Updated on:

राजस्थान के सीकर में सोमवार सुबह खाटूश्याम मंदिर में बड़ा हादसा हुआ। जैसे ही मंदिर के गेट खुले श्रद्धालुओं में  भगदड़ मच गई। हादसे में 3 भक्तों की मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। 4 लोग घायल हुए हैं।

यह हादसा सुबह 5:00 हुआ, जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले, भगदड़ मच गई।

हादसे में मारी गई महिला का नाम शांति देवी है। दो शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बॉडीज को खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।

भगदड़ में शिवचरण (50), मनोहर (40), करनाल की इंदरादेवी (55), अलवर की अनोजी (40) घायल हुए हैं। मनोहर की हालत गंभीर है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। खाटूश्याम जी के मासिक मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर की लाइन लग जाती है।