Unite Indore Chess Club : शतरंज में इशिका नीमा और सुदर्शन माल्गा ने मारी बाजी

Suruchi
Published:

इंदौर गौरव दिवस महोत्सव समापन समारोह में शतरंज प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । अभय प्रशाल के लाभ मंडपम में 30 मई को आयोजित किए गए पुरस्कार वितरण में अतिथियों के रूप में इंदौर के माननीय सांसद  शंकर लालवानी, मंत्री महोदय  तुलसी सिलावट, महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला  एवं ओम सोनी  के साथ ही  पहाड़िया  एवं मंडलोई  उपस्थित थे जिनके हाथों से सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के साथ ही यूनाइट इंदौर चेस क्लब के सहयोग को भी सराहा गया।

Unite Indore Chess Club : शतरंज में इशिका नीमा और सुदर्शन माल्गा ने मारी बाजी

यूनाइट इंदौर चेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंदौर गौरव दिवस अंतरज- सपर्धा का समापन 28 मई को हुआ जिसमें सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए अंतिम परिणाम के बाद विजेता एवं उपविजेता इस प्रकार रहे–

सीनियर कैटेगरी (अंडर 25 वर्ग) में पुरुष वर्ग में सुदर्शन माल्गा प्रथम और कोस्तुभ डालवी द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में इशिका नीमा ने प्रथम स्थान अर्जित किया और अविका पंवार द्वितीय रही।

Unite Indore Chess Club : शतरंज में इशिका नीमा और सुदर्शन माल्गा ने मारी बाजी

जूनियर वर्ग (अंडर19) बालक वर्ग में नव्य गोयल 5 पॉइंट के साथ प्रथम और अमन बिंद द्वितीय स्थान पर रहे। तथा बालिका वर्ग में कनक पाल प्रथम और अनुश्री मिमरोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में इंदौर जिले के खिलाड़ियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया जिसमें मुख्य निर्णायक की भूमिका में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सुनील सोनी के साथ ही सहयोगियों के रूप में SNA योगेश मोहिते, SNA आकांक्षा आस्तिक एवं सोनिया सोनी थे। रैपिड टाइम कंट्रोल में नॉकआउट पद्धति द्वारा खेले गए बालकों के जूनियर वर्ग एवं यूथ सीनियर वर्ग के मुकाबलों में इंदौर जिले के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

Unite Indore Chess Club : शतरंज में इशिका नीमा और सुदर्शन माल्गा ने मारी बाजी