Tokyo Paralympic : भारत के मैराबा और लक्ष्य ने जीता जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब

Tokyo Paralympic : भारत के मैराबा लुवांग मैस्नाब ने योनेक्स लातविया इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा जीतकर इतिहास बनाया, 18वर्षीय मैराबा ने लातविया के जेल्गावा में 26से 29अगस्त तक हुई इस सीनियर स्पर्धा के फाइनल में विश्व नंबर 206फ्रांस के अलेक्स लनैर को सवा घंटे के संघर्ष में 21-15,12-21,22-20 से हराया, तीसरे और निर्णायक गेम में मैराबा ने 8-13,11-16,16-17 से पीछे होने के बाद 18-18,19-19और 20-20की बराबरी की, वे पहले भारतीय खिलाड़ी है जिसने योग्यता चक्र से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय सीनियर खिताब जीता है,योग्यता चक्र में मैराबा ने पहले दौर में बाय पाने के बाद तीन मैच जीते और मुख्य चक्र में जगह बनाई ।

Tokyo Paralympic : भारत के मैराबा और लक्ष्य ने जीता जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब

मैराबा ने 29अगस्त को ही सेमीफाइनल में मलेशिया के कोक जिंग होंग को 21-11,21-17 से 34मिनट में हराया, कोक पर मैराबा की यह तीसरी जीत है, वे इंडिया जूनियर इंटरनेशनल स्पर्धा(पुणे)में 31अगस्त 2019को 21-19,21-12से हरा चुके है, मैराबा ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के जान लौंडा को 21-19,21-5 से 37.मिनट में हराया, वे दूसरे दौर में पाँचवे क्रम के पोर्तगाल के बेर्नाडो एटिलाना से 17-21,22-20,21-12 से 1घंटा 4मिनट में जीते, विश्व रैंकिंग 391भारत के अमन फरोघ संजय योग्यता चक्र पार कर दूसरे दौर में विश्व रैंकिंग 419 इटली के जिओवानी टोडि से 13-21,21-11,20-22 से हार गये ।

Tokyo Paralympic : भारत के मैराबा और लक्ष्य ने जीता जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब

Tokyo Paralympic : भारत के मैराबा और लक्ष्य ने जीता जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब

भारत के लक्ष्य शर्मा ने हंगरी के पेस्स में 27 से 29अगस्त तक हुई 11वीं हंगरियन इंटरनेशनल जूनियर स्पर्धा जीती, लक्ष्य ने फाइनल में बेल्जियम के यारो वान डेलसेन को 40मिनट में 21-13,18-21,21-19से हराया, सेमीफाइनल में लक्ष्य ने चेक गणराज्य के मतेज रजेप्लिन्सकी को 21-13,21-15 से 38मिनट में और क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के मथीस बोयुडेलैर को 21-9,22-22से 27मिनट में पराजित किया, वे पहले तीन दौर के अपनी मैच भी जीते।

टोक्यो पैरालंपिक में दो रजत सहित तीन पदक-

भारत को 29अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक में तीन पदक मिले, महिला एकल टेबल टेनिसफाइनल में में भाविना बेन पटेल , विश्व नंबर एक चीन की चिंग झोयु से हारी, ऊँची कूद पुरुष टी-47में निषाद कुमार ने 2.06मीटर कूद कर एशियाई कीर्तिमान बनाते हुए रजत पदक जीता, चक्का फेंक(डिस्क्स थ्रो)टी-52में विनोद कुमार ने 19.91मीटर चक्का फेंक कर एशियाई कीर्तिमान के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।