Tokyo Olympics: टेनिस डबल्स के पहले राउंड में सानिया मिर्जा को निराशा, विजेता बनी यूक्रेन की ये खिलाड़ी

Pinal Patidar
Published:

खेलो के महाकुंभ ओलिंपिक का शानदार आगाज हो चुका है। आज टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन है। दूसरे दिन भारत ने अपनी मेडल टैली का खाता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के साथ खोला। वहीं टेनिस डबल्स के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना यूक्रेन की नादिया किचेनोक और ल्यूडमिला से हार गईं। सानिया और रैना को 6-0, 6-7, 8-10 से पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा।