MP

Hockey Asian Champions Trophy: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया, अब मलेशिया से होगा आमना सामना

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 11, 2023

Hockey Asian Champions Trophy: एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम के पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका आया है तीन बार की चैंपियन भारत टूर्नामेंट के 2023 संस्करण के सेमीफाइनल में जापान को हराकर फाइनल में पहुंच गई है टीम इंडिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में जापान को 50 से शानदार अंदाज में हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम शनिवार को फाइनल में मलेशिया के खिलाफ किताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी।

ऐसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला

Hockey Asian Champions Trophy: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया, अब मलेशिया से होगा आमना सामना

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 11 अगस्त शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को बुरी तरह से हराया। भारत के आगे जापानी टीम कमजोर नजर आई। मैच में भारत के लिए आकाशदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह, सुमित और कार्थी सेलवम ने गोल दागे।

हालांकि जापान की टीम ने मैच के 9वें मिनट में पलटवार करते हुए भारतीय डिफेंस को फेन की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई इसी तरह खेल का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।

अब फाइनल मलेशिया के साथ, शनिवार रात को

टीम इंडिया के फाइनल में मलेशिया के साथ टक्कर देखने को मिलेगी। मलेशिया 20 टूर्नामेंट में 6 में से पांच मुकाबले जीतकर आगे बढ़ा है। दोनों के बीच फाइनल 12 अगस्त यानी शनिवार रात 8:30 बजे खेला जाएगा।