Road Safety World Series 2022: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर दिखेंगा सचिन का जादू, पढ़ें मैच और टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 10, 2022

विपिन नीमा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के खूबसूरत होलकर स्टेडियम में विश्व के एक से बढ़कर एक क्रिकेट के धूरंधर अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे। देश – विदेश के सितारा क्रिकेटरों यह रोमांच तीन दिनों यानी 17 से 19 सितम्बर तक देखने को मिलेगा। शहरवासी भी क्रिकेट की इस लाजवाब दावत के लिए तैेयार है। पहला मैच इंग्लैंड लीजेंडस तथा वेस्ट इंडीज लीजेंडस के बीच 17 को दोपहर 3.30 बजे से और दूसरा मैच अफ्रीका लीजेंडस ओर श्रीलंका लीजेंडस के बीच फ्लड लाइट में शाम 7.30 बजे से खेला जाएंगा। 8 टीमें तीन दिन में 5 मैच में खेलेंगी इसमें सचिन, लारा समेत 15 से ज्यादा स्टार क्रिकेटर है जिनमे 9 ऐसे है जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है। ये सब यहां नजर आएंगे।

दो साल बाद फिर होलकर में चमकेगा क्रिकेट

प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में दो साल बाद फिर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले भारत – अफ्रीका मैच से पहले रोड सैफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 5 मैच से शहर में अच्छा माहौल बन जाएंगा। सचिन , ब्रायन लारा समेत कई स्टार क्रिकेटर इंदौर में खेलने आ रहे है। सचिन ने अपने वन डे केरियर के 10 हजार रन बनाने का रिकार्ड इंदौर में ही बनाया है।

Road Safety World Series 2022: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर दिखेंगा सचिन का जादू, पढ़ें मैच और टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ

एक से बढ़कर एक क्रिकेट के धूरंधर

बीते कई दशकों से जिन खिलाड़ियों को दर्शकों ने मैदान पर नहीं देखा है वह खिलाड़ी मैदान पर होंगे। जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली, जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

Also Read: Queen Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत समेत 54 देशों में राजकीय शोक, सम्मान में झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

हंड्रेड टेस्ट क्लब के 9 मेंबर दिखेंगे होलकर में

जो खिलाड़ी अपने क्रिकेट कैरियर में 100 या इससे भी ज्यादा टेस्ट खेल लेता है तो वह हंड्रेड क्लब में शामिल हो जाता है। विश्व क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी है जो इस क्लब के मेंबर है। इंदौर में अलग अलग टीमो के 9 मेंबर पहली बार एक साथ होलकर स्टेडियम में दिखेंगे।

● सचिन – 200 टेस्ट
● हरभजन सिंह- 103
● रॉस टेलर- 112
● ब्रायन लारा- 131
● मखाय नतिनी -101
● इयान बैल – 118
● चमिंडा वास – 111
● जयसूर्या – 110

हर टीम के प्रमुख सितारे होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा

  • इंडिया- सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रेना
  • आस्ट्रेलिया -शेन वॉटसन , एलेक्स डूलन, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, कैमरून व्हाइट
  • वेस्टइंडीज – ब्रायन लारा , डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, जेरोम टेलर, डैरेन पॉवेल
  • इंग्लैंड – इयान बेल , निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, डैरेन मैडी, रिक्की क्लार्क
  • न्यूजीलैंड – रॉस टेलर , जेसन स्पाइस, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, क्रेग मैकमिलन
  • बांग्लादेश – शहादत हुसैन , अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर तुषार
  • श्रीलंका – टीएम दिलशान , असेला गुणरत्ने, सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, थिसारा परेरा
  • साउथ आफ्रिका – जोंटी रोड्स , पीटरसन, लांस क्लूजनर, मखाया नतिनी

वर्ल्ड सीरीज कराने का मुख्य मकसद

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने तथा दुर्घटना होने पर कैसे लोगों की मदद करें लोगों तक ये मैसेज पहुंचाना मुख्य मकसद है।

होलकर में होने वाले मैचों की जानकारी

  • 17 सितम्बर – इंग्लैड / वेस्टइंडीज – दोपहर 3. 30 बजे से
    17 सितम्बर – अफ्रीका / श्रीलंका शाम 7 .30 बजे से
  • 18 सितम्बर – आस्ट्रेलिया / बांग्लादेश – दोपहर 3. 30 बजे से
    18 सितम्बर – इंडिया / न्यूजीलैंड – शाम 7 .30 बजे से
  • 19 सितम्बर – अफ्रीका / इंग्लैंड – शाम 7 .30 बजे से