Indore News : टेलेंट सर्च में आज से फिजिकल टेस्ट शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 27, 2021

इंदौर (Indore News) : राज्य शासन के निर्देशानुसार खेल प्रतिभाओं को खोजने और तराशने के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च) का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में इच्छुक प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे। इसके लिये इंदौर जिले से 2 हजार 285 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किये है। इन आवेदकों का फिजिकल टेस्ट होगा। यह फिजिकल टेस्ट 28 अगस्त से शुरू होकर 5 सितम्बर तक चलेगा।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि यह फिजिकल टेस्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खेल परिसर खंडवा रोड़ में आयोजित होगा। यह टेस्ट प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। इच्छुक खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे निर्धारित दिनांक और समय पर उपस्थित होकर फिजिकल टेस्ट में शामिल होवे। उक्त गतिविधियों के लिये खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला मोबाइल नम्बर 70490-10656 को नोडल अधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला क्रिडा अधिकारी श्री घनश्याम करोले मोबाइल नम्बर 98263-93171 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रशिक्षक श्री महेश केथवास मोबाइल नम्बर 88396-53440 को समन्वय अधिकारी बनाया गया है।

उपरोक्त प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से चयनित युवा खिलाड़ियों को प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों में पात्रता के अनुसार प्रवेश मिलेगा। इन्हें इन खेल अकादमियों में शिक्षण और खेल प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।