नाइकी ने इंसानी खून से भरे जुते का मुकदमा जीता

Rishabh
Published:

नाइकी ने रैपर लील नेक्स एक्स के साथ मिलकर ‘अनधिकृत शैतान जूते’ बेचने के लिए मिश्चीफ पर मुकदमा जित लिया है । नाइकी ने कहा था की मिश्चीफ ने सीमित संस्करण के नाइकी के ट्रेडमार्क वाले ‘शैतान जूते’ बेचकर ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन किया है। नाइकी का कहना है कि इससे उसकी छवि खराब हुई है, क्योंकि लोगों ने नाइकी का लोगो देखकर समझा की नाइकी बुराई का प्रचार कर रही है।

दरअसल मिश्चीफ द्वारा रैपर लील नैस एक्स के सहयोग से बनाए गए इन जूतों के सोल में इंसान का खून भरा है। जी हां, जूतों के बीच के सोल में 66 घन सेंटीमीटर लाल स्याही और 1 बूंद मानव रक्त भरा है। सोमवार को उपलब्ध होने के 1 मिनट के भीतर ही ‘शैतानी जूते’ के सभी 666 जोड़े बिक गए थे ।

नाइकी ने इंसानी खून से भरे जुते का मुकदमा जीता

गौरतलब है कि social media पर Satan Shoes को लेकर तमाम दावे किया जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन जूतों पर क्रॉस का निशान उल्टा बना हुआ है. इसके अलावा Pentagram का भी निशान है. साथ ही, Bible के ल्यूक 10:18 का जिक्र भी है. काफी यूजर्स इसे ईश्वर के वचन का अपमान बता रहे हैं.