तेज बुखार में लाल किला ध्वजारोहण में पहुंचे नीरज चोपड़ा बोले- अब तक सिर्फ टीवी पर ही देखा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 15, 2021

 नई दिल्‍ली :  इन दिनों चर्चाओं में चल रहे टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा 15 अगस्‍त रविवार को भारत के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस पर सुबह लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे. हालांकि शनिवार को आई एएनआई की खबर के अनुसार नीरज बीमार हैं. खबर के अनुसार उन्‍हें तेज बुखार है और गले में खराश भी है. कोरोना टेस्‍ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

नीरज ने दिल्‍ली के एक होटल से समारोह के लिए निकलने से पहले कहा कि हम लोग पहले टीवी पर ध्‍वजारोहण समारोह देखते थे, मगर अब हम खुद वहां जा रहे हैं. यह एक नया अनुभव है. हमने इतने सालों तक व्‍यक्तिगत खेलों में गोल्‍ड मेडल नहीं जीता था. मुझे अच्‍छा महसूस हुआ कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हो रहा है.

बता दे कि नीरज चोपड़ा सहित टोक्‍यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सभी खिलाड़ियों ने 75वें स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ध्‍वाजारोहण समारोह में हिस्‍सा लिया. गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल में 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता.