IPL 2021 : बैंगलोर के चैलेंजर भिड़ेगे आज राजस्थान के रॉयल्स से, वानखेड़े में होगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें सीजन में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होनी है. यह सीजन का 16वां मैच है.  बैंगलोर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर जीत से आगाज किया था.

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 6 रन के करीबी अंतर से हराया. अब बैंगलोर टीम वानखेड़े में खेलेगी जो उसका सीजन में इस मैदान पर पहला मुकाबला है.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. आईपीएल में एक बार की विजेता इस टीम ने वानखेडे़ में ही खेले गए अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन से हार झेली है.

IPL 2021 : बैंगलोर के चैलेंजर भिड़ेगे आज राजस्थान के रॉयल्स से, वानखेड़े में होगा मुकाबला