IPL LIVE : आर्चर ने झटके 3 विकेट, रॉयल्स के सामने 185 का टारगेट

IPL 2020 के 23वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में राजस्थान के सामने 8 विकेट खोकर राहुल 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान को यह मैच अपने नाम करने के लिए अब इस स्कोर से पार पाना होगा जबकि दिल्ली इस मैच में जीत चाहती है, तो उसे इस स्कोर का बचाव करना होगा.

दिल्ली के लिए हेटमायर ने 24 गेंदों में 45 रनों की दमदार पारी खेलीं. वहीं स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया. अंतिम ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने छोटी मगर अच्छी पारियां खेलीं. अक्षर ने 8 गेंदों में 17 और हर्षल ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए. राजस्थान के लिए आर्चर ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि त्यागी, एंड्र्यू टाई और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला.