Indore : 23 से 26 तक होगी महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा, विभिन्न आयु और वर्ग के पहलवान लेंगे भाग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 22, 2023
Kesari wrestling competition

इंदौर(Indore) : सामान्य प्रशासन प्रभारी व महापौर केसरी कुश्ती (Mayor Kesari wrestling) प्रतियोगिता अध्यक्ष  नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि महापौर  पुष्यमित्र भार्गव के अर्थक प्रयास से लंबे समय के पश्चात नगर निगम इंदौर द्वारा महापौर केसरी कुर्श्ती प्रतियोगिता का दिनांक 23 से 26 फरवरी 2023 तक छोटा नेहरू कुश्ती स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।

प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि इंदौर स्वच्छता में लगातार छटी बार नंबर वन शहर रहा है, साथ ही इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण के क्रम में विगत दिनो ग्रीन बांण्ड भी जारी किये है, इसी क्रम में इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा और भारतीय खेलो के प्रति जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए, महापौर भार्गव के निर्देशन में शहर व आस-पास के अन्य शहरो के विभिन्न आयु व वजन के पहलवानो के लिये इंदौर महापौर केसरी व मध्य प्रदेश महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Also Read: MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को देखने अस्पताल पहुंचे CM शिवराज, कल कराया गया था एडमिट