इंदौर-हैदराबाद को इस कारण मिल सकती है आईपीएल के 10 मैचों की मेजबानी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 4, 2021

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम के स्टॉफ को कोरोना संक्रमण हो गया है, मुंबई में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी तथा वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों और प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े छह सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उसे 10 से 25 अप्रैल के बीच मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन की उम्मीद है


यदि कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती है, तो फिर इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के ‘स्टैंड बाई’ स्थान के रूप में रखा गया है. मुंबई को मुंबई को लीग के 10 मैचों की मेजबानी करनी है और वहां संभावित लॉकडाउन की स्थिति नजर आ रही

बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘देखिए, यदि लॉकडाउन होता है, तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है, फिर भी इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है.