ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में टीम ने रचा कीर्तिमान, 15 रन में पूरी टीम को किया ऑलआउट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 17, 2022

ऑस्ट्रेलिया। क्रिकेट की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे जानकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। रहस्य, रोमांच और अनोखे कीर्तिमान ही क्रिकेट की यूएसपी है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही कारनामा हुआ है, जो टी20 क्रिकेट का सबसे अनोखा कीर्तिमान है। दरअसल, सिडनी थंडर की पूरी टीम सिर्फ 15 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के 11 खिलाड़ी मिलकर सिर्फ 36 गेंदों का ही सामना कर पाए और टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बन गया।

सिडनी थंडर का ब्लंडर

टी20 क्रिकेट में पहली बार कोई टीम 20 रन से भी कम स्कोर पर आउट हुई है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 140 रनों का टार्गेट दिया था , लेकिन जो भी क्रीज पर पहुंचा बस आउट होकर वापस लौटता रहा।

कैसी रही सिडनी की बैटिंग

● सिडनी थंडर के 4 बैट्समैन 0 पर आउट हुए
● सिडनी का कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना पाया
● सिडनी थंडर के बैटर का सर्वाधिक स्कोर 4 रन
● कोई भी बल्लेबाज 6 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया
● कुल 35 गेंद पर 15 रन बने इसमें 3 एक्स्ट्रा रन है।