World Cup Final: 20 साल बाद फाइनल में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 16, 2023

World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानी कि रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आपको बता दें, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेगी। दोनों ही टीमों का लक्ष्य होगा फाइनल मैच को जीतने का। वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में खेलने वाली है। इससे पहले 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना फाइनल मुकाबले में हुआ था। इस मैच को आसानी से ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था।