Women’s Asia Cup 2024 Final : श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत को हराकर जीता खिताब

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 28, 2024

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह श्रीलंका के लिए पहला एशिया कप खिताब है। भारत और बांग्लादेश के बाद श्रीलंका एशिया कप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 60 और ऋचा घोष ने 30 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। चामरी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन की नाबाद पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।

श्रीलंका की जीत का कारण

श्रीलंकाई टीम ने शुरुआत से ही दबाव में नहीं आई और आक्रामक खेल दिखाया।
चामरी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा का शानदार प्रदर्शन किया दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच का रुख पलट दिया। भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए।