कौन है Kavya Maran का हमसफर? जानिए SRH की मालकिन की लव लाइफ के बारें में सब कुछ

Sun Tv नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी Kavya Maran को उनकी खुद की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चीयर करते हुए सालों से देखा जा रहा है. काव्या आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑक्शन में हिस्सा लेने से लेकर जीतने की रणनीति बनाने पर भी काम करती है.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से दुनियाभर में मशहूर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मालकिन Kavya Maran इन दोनों एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उनकी टीम के प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि वो खुद अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बन गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम देश के सबसे महंगे और लोकप्रिय म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद से जोड़ा जा रहा है.

हालांकि इस बात की दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे है की अनिरुद्ध और काव्या पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. सोशल मीडिया पर कई बार काव्या मारन को नेशनल क्रश का टैग भी दिया गया है. आइए जानते है अनिरुद्ध रविचंदर के बारे में….

कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर?

सुपरहिट गाना ‘वाई दिस कोलावेरी डी’ से पहचान बनाने वाले अनिरुद्ध रविचंदर का जन्म 16 अक्टूबर 1990 को हुआ था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकार अनिरुद्ध, दिग्गज अभिनेता रवि राघवेंद्र के बेटे है. करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुछ समय पहले ही शाहरुख खान की फिल्म “जवान” के माध्यम से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी. इस हिसाब से वो देश के सबसे महंगे म्यूजिक कंपोजर बन गए है.

Kavya Maran के साथ डेटिंग पर क्या कहा?

जब अनिरुद्ध से Kavya Maran को डेट करने का पर सवाल पूछा गया था तो उनके जवाब ने फेंस को निराश कर दिया था. गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में अनिरुद्ध ने काव्या संग उनके रिश्ते की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि वो और काव्या सिर्फ अच्छे दोस्त है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर दोनों के एक दूसरे को डेट करने की चर्चा खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है.